
बरेली, रिठौरा। थाना हाफिजगंज के गांव कुंवरपुर बंजरिया में शुक्रवार रात को आरिफ टैंट हाउस की दुकान में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। इस भीषण आग में करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग में एक छोटा पिकअप लोडर, आठ सौ कुर्सियां, चार बड़े जनरेटर, 30 पंखे, आठ सौ गद्दे, तीन सौ मैट, बिजली के उपकरण और अन्य सामान शामिल थे।
घटना की जानकारी शनिवार सुबह मिली, जब तेज लपटें देखी गईं। दमकल विभाग को तत्काल सूचना दी गई और मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण टैंट हाउस का सामान तो जल ही गया, साथ ही पूरे गोदाम की लिंटर और दीवारें भी चटक गईं।

फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।