
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए एक ही दिन में 104 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की। यह आय बीडीए कार्यालय में आयोजित व्यवसायिक संपत्तियों की नीलामी से हुई, जिसमें सबसे बड़ी बोली रेजेंसी हेल्थ ने लगाई।
सेक्टर-11 पंचवटी इन्क्लेव में हॉस्पिटल के लिए आरक्षित 12,902 वर्गमीटर भूमि को रेजेंसी हेल्थ ने 54 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस ज़मीन पर अब बरेली का सबसे बड़ा 350 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेगा।
राज्य का अगला हेल्थकेयर हब बनेगा बरेली
रेजेंसी हेल्थ द्वारा प्रस्तावित यह अस्पताल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में नया मील का पत्थर होगा। इसमें 100 बेड का आईसीयू, 12 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और एक अत्याधुनिक कैंसर इंस्टीट्यूट शामिल होगा। सभी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी, जिससे पूरे क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलेगी।
रेजेंसी हेल्थ इससे पहले कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में अपनी सेवाएं स्थापित कर चुका है। अब बरेली को भी इसकी हाईटेक चिकित्सा सेवाओं से जोड़ा जा रहा है।
रामगंगा नगर बन रहा है संस्थानों की पहली पसंद

बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना में अब तक कई नामचीन संस्थानों को ज़मीनें आवंटित की जा चुकी हैं। इनमें डी मार्ट, सशस्त्र सीमा बल, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड, एलआईसी, आईएमए, एसबीआई, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, और लखनऊ पब्लिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं।
कुछ संस्थाएं अपना निर्माण कार्य पूरा कर चुकी हैं, जबकि बाकी तेजी से निर्माणाधीन हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होते ही रामगंगा नगर बरेली का नया शैक्षणिक, स्वास्थ्य और व्यावसायिक केंद्र बनकर उभरेगा।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त