बरेली: घरों में चल रही थी गैस सिलेंडर रिफिलिंग फैक्ट्री, छह आरोपित गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

  • प्रेमनगर पुलिस ने छापेमारी में 86 सिलेंडर, 6 रिफिलिंग रॉड और 2 कांटा मशीनें की बरामद

बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड़ कब्रिस्तान इलाके में अवैध रूप से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग व सप्लाई का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। प्रेमनगर पुलिस ने फोर्स के साथ कई घरों में छापेमारी कर इस धंधे का भंडाफोड़ किया।

थाना प्रभारी आशुतोष राधुवंशी के मुताबिक मुखबिर से पुलिस कों सूचना मिली कि भूड़ कब्रिस्तान इलाके में कुछ लोग अपने घरों में गैस सिलेंडर की रिफिलिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक के बाद एक घरों में छापेमारी की।

इनके घरों से हुआ सामान बरामद

चांद बाबू के घर से 10 भरे और 2 खाली घरेलू सिलेंडर, 1 रिफिलिंग रोड बरामद हुए है इसके अलावा मो. यामीन के घर से 11 भरे कमर्शियल सिलेंडर, 1 खाली सिलेंडर,मो. सलीम के घर से 3 भरे, 4 खाली घरेलू सिलेंडर और 1 रिफिलिंग रोड,मो. कादिर के घर से 2 भरे, 20 खाली घरेलू सिलेंडर और 1 रिफिलिंग रोड,मो. अकरम के घर से 10 बड़े, 2 भरे और 20 खाली घरेलू सिलेंडर, 3 रिफिलिंग रोड और 2 कांटा मशीनें बरामद हुई है। वही दानिश खान पर गैस सिलेंडरों की आपूर्ति का आरोप है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर आपूर्ति लिपिक गौरव सक्सेना, पूर्ति निरीक्षक हरेन्द्र बहादुर सिंह और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मो. याकूब की टीम थाना प्रेमनगर पहुंची।

गैस सिलेंडर:
86 (घरेलू व कमर्शियल),रिफिलिंग रोड 6,कांटा मशीन 2
एफआईआर दर्ज, सामान सील
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज की है। बरामद सभी सिलेंडर और उपकरणों को सील कर लक्ष्मी एचपी गैस एजेंसी, लल्ला मार्केट के कर्मचारी हरपाल सिंह की सुपुर्दगी में दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर