
- महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
बरेली (नवाबगंज)। मायके में रह रही विवाहिता को समझौते का झांसा देकर दो युवकों ने होटल में ले जाकर गैंगरेप किया। आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया गया और फिर कई महीनों तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया गया। अब पीड़िता ने पति के साथ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला का आरोप हैं उसका अपने पति से विवाद चल रहा था। महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था और मायके में रह रही थी। इस दौरान थाना बिथरी चैनपुर कमुआ कला निवासी राजवीर सिंह उर्फ पप्पू और थाना भुता के पल्ली म्यूढ़ी निवासी पिंटू ने पीड़िता से संपर्क किया। दोनों ने खुद को पति का परिचित बताते हुए समझौता कराने की बात कही।
8 नवंबर 2024 को दोनों आरोपी महिला के गांव पहुंचे और महिला को गांव के बाहर बुलाया। फिर कहा कि उसका पति बरेली में है, वहीं चलकर आमने-सामने बातचीत कर लो।महिला उनके साथ बरेली आ गई, जहां उसे बारादरी थाना क्षेत्र स्थित होटल में ले जाया गया।
आरोप है कि होटल में दोनों ने उसे बंधक बना लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साथ ही वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करते रहे।
पीड़िता ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन अब पति को पूरी बात बताई और फिर थाने पहुंचकर तहरीर दी। नवाबगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीओ नवाबगंज गौरव सिंह के मुताबिक थाना नवाबगंज में एक महिला द्वारा तहरीर दी गई कि दहेज को लेकर उसके पति के साथ मनमुटाव चल रहा था इसी बीच पति का दोस्त बताकर दो युवकों नें समझौते का बहाना बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/