Bareilly: सरकारी नौकरी दिलवाने का लालच देकर धोखाधड़ी, एक महिला सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

Bareilly: इज्जतनगर पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित से स्पोर्ट्स कोटे के तहत नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है।

पीड़ित, आकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपियों ने उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी दिलवाने का लालच दिया। शुरुआत में ढाई लाख रुपये एडवांस लिए, फिर एक लाख रुपये लेकर फर्जी स्पोर्ट्स प्रमाणपत्र तैयार किया। इसके बाद, रांची बुलाकर 1.83 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और 60 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिए। आरोपियों ने आकाश को रांची में एक होटल में ठहराया और फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र सौंप दिए।

जब आकाश ने लखनऊ में नियुक्ति के लिए संपर्क किया, तो आरोपियों ने उसे एक और फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। इसके बाद, आरोपियों ने आकाश से पांच लाख रुपये नकद भी लिए। लेकिन, जब आकाश ने पैसे वापस करने की मांग की और धोखाधड़ी की आशंका जताई, तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि न तो उसे नौकरी मिलेगी, न ही पैसे वापस मिलेंगे, और उल्टा उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।

इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी से लोगों को बचाया जा सके।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात