बरेली। मुठभेड़ में पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दो डकैतों के पैर में पुलिस की गोली लग गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चारों के पास से चोरी की बाइक, जेवरात, नकदी और तमंचा कारतूस आदि बरामद किए हैं।
सोमवार को कैंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार डकैत ठिरिया निजावत खां तिराहे पर चोरी के सामान के साथ वहां से गुजरेंगे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरी प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत बताए गए स्थल पर सोमवार रात पहुंचे तो दो डकैत दिखाई दिए। मौका पाते ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो डकैतों ने फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करने पड़ी। फायरिंग दो डकैतों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने राम कश्यप पुत्र बृहस्पतिगिर, आकाश उर्फ चायना पुत्र राम किशन कश्यप, अमन और अर्श सैफी पुत्र मदन सैफी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस के मुताबिक चारों का आपराधिक इतिहास रहा है। डकैतों के पास से पुलिस ने 31600 रुपये, जेवरात, दो तमंचा, कारतूस, एक एयर पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है। 21 वर्षीय राम कश्यप थाना बारादरी के क्षेत्र कटना चांद खान का निवासी है। आकाश(22) और 20 वर्षीय हरुनगला के रहने वाले हैं। अर्श सैफी चेतना कॉलोनी नकटिया का निवासी हैं।
एसएसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि 27 जुलाई की सुबह तीन बजे पांच लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। तीन घर के अंदर थे और दो बाहर खड़े थे। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। जिससे संदर्भ में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर ठिरिया निजावत खां तिराहे के पास से चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। दो मुठभेड़ में घायल है और एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।