बरेली । पुलिस नें काफी हाईटेक वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य पकड़ में आए। एसपी सिटी मानुष पारिक नें घटना का अनावरण करते हुए बताया कि घरों के बाहर खड़ी कार को चोरी करने वाला वाहन चोर गैंग था। चोर बड़ी ही आसानी से कार का शीशा तोड़कर कोडिंग मशीन से सॉफ्टवेयर के जरिए लॉक खोल लेते थे। उसके बाद कार लेकर फरार हो जाते थे।
आरोपियों के पास से महंगे आधुनिक उपकरण व अलग-अलग स्थान से चोरी किए गए कई वाहन भी बरामद किये। कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए निवासी मोहनपुर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ निवासी लविश चौधरी उर्फ शेरा पुत्र विजेंद्र सिंह, जिला बरेली के थाना बारादरी के आशीष रॉयल पार्क निवासी भगवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरजीत सिंह, जिला बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल पट्टी जशा निवासी जतिन वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा यही के समीर वर्मा उर्फ प्रवेश वर्मा उर्फ सेठी उर्फ लाला उर्फ गुरु पुत्र राजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चोरी की गई अलग-अलग कंपनियों की तीन कार खड़े हुए वाहनों के लॉक तोड़कर या चाबी बनाने वाले आधुनिक उपकरण टैबलेट आदि बरामद किये पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए गैंग सदस्यों ने बताया कि वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान से वाहनों को चोरी करने के बाद दिल्ली से चोरी किए गए वाहनों को उत्तर प्रदेश में और उत्तर प्रदेश से चोरी किए गए वाहनों को दिल्ली में बेचते थे।
तलाशी के दौरान ऑटो लिफ्टर के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी ऑटोलिफ्टरो को जेल भेजा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा मय टीम , सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक रामगोपाल शर्मा मय टीम, उनि राहुल शर्मा , उनि सुभाष कुमार .उनि जितेन्द्र कुमार,उप निरक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सुमित सैनी,धर्मेन्द्र कुमार , हेका राकेश मिश्रा ,कांस्टेबल नवीन मलिक मौजूद थे।