बरेली: ट्रेन में फायर सिलेंडर लीक, मची भगदड़

बरेली (एनआर) के बरेली जंक्शन से संचालित 04303 बरेली-दिल्ली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के कोच में फायर सिलेंडर लीक होने से पैसेंजर  (यात्रियों) में अफरा तफरी मच गई थी। सिलेंडर लीक होने के बाद कुछ पैसेंजर कोच से कूदने लगे। यह देख अन्य यात्रियों में भी भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में काफी यात्री घायल हो गए थे। हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन रोक ली। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली थी। घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। वहीं अब मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। 

स्टेशन से चलते ही उठा धुआं

04303 बरेली-दिल्ली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बरेली जंक्शन से प्रतिदिन शाम 5:15 बजे चलती है। यह ट्रेन रात 2:40 बजे दिल्ली पहुंचती है। मगर, शुक्रवार को अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल होने के कारण शनिवार को यह ट्रेन निरस्त रही थी। इसके बाद रविवार को शाम बरेली से चलने के बाद यह ट्रेन रात नौ बजे चंदौसी-मुरादाबाद रेलखंड के गुमथल स्टेशन पर पहुंची। यह स्टेशन संभल जिले में पड़ता है। यहां दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन चली। इसी दौरान इंजन से चौथे कोच में तेज धमाके के बाद धुआं उठा। इससे अफरा तफरी मच गई थी।

पुलिस और रेल कर्मियों ने की जांच:

बरेली-दिल्ली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के कोच से धुंआ निकलने के बाद जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस), आरपीएफ (रेल प्रोटेक्शन फोर्स) और रेल कर्मियों ने कोच में जांच की। उनकी प्रथम दृष्टया जांच में आग बुझाने का फायर सिलिंडर किसी कारण लीक हो गया था। इस कारण यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। ट्रेन का मेंटीनेंस स्टेशन बरेली जंक्शन पर होता है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह का कहना है कि अग्निशमन सिलिंडर लीक क्यों हुआ। इसकी जांच कराई जा रही है। मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों ने पूरी घटना की रिपोर्ट तलब की है

काफी धीमी थी ट्रेन

बरेली वाया चंदोसी-मुरादाबाद रेलखंड की गुमथुल स्टेशन से बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन चलने के बाद धीमी गति में थी। मगर, यात्रियों को ट्रेन में धमाका होने की आवाज आईं। इसके बाद आग लग गई है। जिसके चलते यात्री दहशत में आकर ट्रेन से कूदने लगे। इस चक्कर में कई यात्रियों के चोट लग गई। हालांकि, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत