
Bareilly : बरेली कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने स्थित रुई की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। सुबह का समय होने के कारण आसपास लोग मौजूद थे, जिन्होंने लपटें उठती देख शोर मचाया और दुकानदारों को सूचना दी। देखते ही देखते रुई में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें तेजी से फैलकर पास में नीटू की किताब के खोखे तक पहुंच गईं। आग से कुछ ही मिनटों में दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन रुई के कारण आग और भड़कती चली गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग एफएसओ संजीव यादव के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि रुई अधिक मात्रा में होने से आग तेजी से फैली, जिससे नुकसान भी काफी हुआ है। आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और दमकल विभाग आग के कारणों की विस्तृत जांच में जुटे हैं।










