
बरेली। लोटस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल पर हमला कर गोली मारने के आरोपी छात्र को फरीदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले के मुकदमे के साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को लोटस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कॉलेज में प्रेमनगर के जाटवपुरा के रहने वाले बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र श्रेष्ठ सैनी पुत्र देवेंद्र कुमार सैनी ने कालेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को जान से मारने के लिए गोली मारी थी।
फरीदपुर पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर तमंचा और कारतूस किया बरामद
गोली उनके कान के पास से छूती हुई निकल गई। इससे वह घायल हो गए थे। घटना की फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल सीओ फरीदपुर के निर्देश पर इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर की टीम आरोपी छात्र की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह ने बताया कि छात्र को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है
कॉलेज से निलंबित किया, प्रैक्टिकल में नंबर नहीं दिए, तब की घटना
पुलिस हिरासत में आरोपी छात्र श्रेष्ठ सैनी ने कहा कि एक साल पूर्व कालेज प्रबंधन ने उसके ऊपर 13500 रुपये का अनुपस्थिति के कारण जुर्माना लगाया था। कुछ अन्य छात्रों पर भी जुर्माना था। सभी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने चेयरमैन से बात की। इसके बाद जुर्माने की धनराशि माफ कर दी गई थी। कालेज के चेयरमैन ने श्रेष्ठ सैनी का आई कार्ड देखकर उसका नाम नोट कर लिया था। इसके बाद वह उससे बी फार्मा छुड़वाने की धमकी देते थे।
लोटस कॉलेज के चेयरमैन को गोली मारने वाला हमलावर छात्र गिरफ्तार
कभी टाई के नाम पर कभी आई कार्ड के नाम पर अनावश्यक जुर्माना लगाया जाता था। एक बार कॉलेज प्रबंधन ने उसका मोबाइल पकड़ लिया। उस पर ₹500 का जुर्माना लगाया। जुर्माने की रिसीविंग मांगने पर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद मोबाइल छीनकर उसे रिसेट कर दिया। छात्र का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने प्रैक्टिकल में भी नंबर काट दिए। कॉलेज से निलंबित कर दिया था। परेशान होकर उसने घटना की।