बरेली: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस संपन्न

बरेली। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को उनका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने किसान दिवस पर आने वाली शिकायतों, समस्याओं पर हुए निस्तारण के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। किसान दिवस में किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष गन्ना मूल्य भुगतान व तौल आदि से सम्बंधित शिकायतों को रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने नवाबगंज, केसर शुगर मिल के जीएम को बुलाकर बात करने, गन्ना किसानों की समस्याओं से प्रमुख सचिव गन्ना को अवगत कराने को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

जिले में हर घर जल योजना के अंतर्गत जल निगम के द्वारा बनाई गयी टंकियों द्वारा पानी की सप्लाई ना मिलने व सड़कों की दुरुस्तीकरण का कार्य नहीं कराये जाने की शिकायत की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को मामले की दिखवाने तथा कार्यदायी संस्था द्वारा जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है उसकी उपलब्ध कराई गयी सूची को किसानों को भी उपलब्ध कराते हुए वास्तविकता को परखने के निर्देश दिए। इस बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित सम्बंधित अधिकारी रहे।

सड़कों की दुरुस्तीकरण नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि यदि सूची में दिए गए ग्राम में रोड रिपेयर नहीं हुई है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसान दिवस में बहेड़ी के किसानों ने बताया कि उनके यहां के किसान साठा धान लगाने से वहां का वाटर लेविल कम होता जा रहा है। जिस पर उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि यह समस्या कई बार उठी है और शासन के संज्ञान में भी है, जल्द ही इस पर कोई नियमावली शासन द्वारा जारी की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें