
- कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
- बोले- सरकार के हर फैसले के साथ हैं देश के अन्नदाता
बरेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को किसान एकता संघ ने चौकी चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंक और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंक विरोधी पदयात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
डा.रवि नागर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि यह केवल विरोध नहीं, एकजुटता का संदेश है। देश के किसान हर कदम पर सरकार के साथ खड़े हैं। ज्ञापन में कहा गया कि देश का किसान और अन्नदाता हर परिस्थिति में सरकार के साथ खड़ा है। संगठन ने भरोसा जताया कि सरकार इस कायराना हमले का माकूल जवाब देगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार ने कहा, “कोई भी जाति, धर्म या व्यक्ति देश से बड़ा नहीं हो सकता। देश के जवान सीमा पर डटे हैं और किसान खेतों में। हर वर्ग सरकार के निर्णयों का समर्थन करता है।” उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों को सरकार पर पूरा भरोसा है।
प्रदर्शन में पंडित राजेश शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा), चौधरी श्याम पाल गुर्जर (प्रदेश उपाध्यक्ष), चौधरी मोहकम सिंह गुर्जर (मंडल प्रभारी), डॉक्टर अंशु भारती (मंडल महासचिव), जयसिंह यादव (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा), खेतल सिंह गुर्जर, विवेक वर्मा, अवधेश गुर्जर, घनश्याम गुर्जर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।