
- ट्वीट में अंबेडकर प्रतिमा के अपमान का लगाया था झूठा आरोप
बरेली। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाना एक युवक को भारी पड़ गया। फरीदपुर थाना पुलिस ने ट्विटर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त बताए जाने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
17 अप्रैल को ट्विटर हैंडल @प्रमोदकुमार 14537233 से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि “बरेली के ग्राम बिलौआ, थाना फरीदपुर क्षेत्र में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की उंगलियां तोड़ दी गई हैं।”इस ट्वीट के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची फरीदपुर थाना पुलिस ने जांच की तो हकीकत कुछ और ही निकली। जांच में सामने आया कि यह प्रतिमा बीते 6-7 वर्षों से स्कूल परिसर में इसी स्थिति में स्थापित है और उसकी नियमित देखभाल स्थानीय लोग ही करते हैं। यानी प्रतिमा को हाल में किसी ने क्षतिग्रस्त नहीं किया है।
भ्रामक जानकारी पर हुई कार्रवाई
ट्वीट को आधार बनाकर थाना फरीदपुर में प्रमोद कुमार नाम के युवक के खिलाफ बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। गुरुवार को पुलिस ने थाना भमौरा ग्राम नौरंगपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र हरीशचंद्र, को टोल प्लाजा, फरीदपुर से दोपहर 12:05 बजे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी इस समय बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में दोहरा रोड, पेट्रोल पंप वाली गली में रह रहा था।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे
प्रभारी निरीक्षक थाना फरीदपुर हरेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक अशोक कुमार,कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी