बरेली : नकली गुड नाइट रिफिल का खुलासा, बारादरी पुलिस की छापेमारी में बड़ा जखीरा बरामद

  • चल रहा था मिलावटखोरी का खेल

बरेली। मच्छरों से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले गुड नाइट रिफिल की आड़ में मिलावटखोरी का खेल चल रहा था। एक्सपायरी डेट के नकली रिफिल को नए पैक में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। सोमवार को बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 139 नकली गुड नाइट रिफिल बरामद किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की लीगल अटॉर्नी नयनतारा डेमी ने पुलिस को सूचना दी थी कि कंपनी के नकली उत्पाद बाजार में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। जानकारी पर थाना बारादरी पुलिस ने टीम गठित कर श्यामगंज बाजार की रेली गोदाम गली में स्थित एक दुकान पर छापा मारा। यह दुकान शिव कुमार उर्फ बब्लू कक्कड़ के नाम से चलाई जा रही थी।

छापे के दौरान दुकान में बिक्री के लिए रखे गए 139 गुड नाइट रिफिल जब्त किए गए, जिनकी जांच में सामने आया कि वे एक्सपायरी उत्पाद हैं और उनके ऊपर फर्जी बैच कोड, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट छापी गई थी।

पुलिस ने मौके से दुकानदार देव वाधवा (28), निवासी श्यामगंज, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पुराने और खत्म हो चुके रिफिल में नकली द्रव्य भरकर उन्हें नए प्रोडक्ट के रूप में बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस व 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नकली उत्पादों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बारादरी पुलिस ने करोड़ों रुपये के नकली कॉस्मेटिक और कीटनाशक उत्पादों की बड़ी खेप जब्त की थी। पुलिस लगातार नकली उत्पाद बेचने वाले गिरोहों पर नजर बनाए हुए है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, उप निरीक्षक रोहित शर्मा, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, कांस्टेबल शुभम कुमार, कांस्टेबल दीपक तोमर, महिला कांस्टेबल प्रसून पटेल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे