बरेली : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर लुटेरे घायल हालत में गिरफ्तार, तमंचे-मंगलसूत्र बरामद

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इनके पास से दो तमंचे, जिंदा-खोखा कारतूस, लूटा गया मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई। दोनों ही आरोपी बरेली के कोहाड़ापीर इलाके के निवासी हैं और लूट की कई वारदातों में वांछित चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान इज्जतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह व उनकी टीम देर रात करीब दो बजे सहारा ग्राउंड के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे पुलिस को देख भाग खड़े हुए। पीछा करने पर दोनों बदमाश सहारा ग्राउंड में छिपने लगे और पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल दोनों बदमाशों के अन्य मामलों की भी पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने क्योलड़िया और हाफिजगंज थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस टीम की तत्परता से एक और गैंग का पर्दाफाश हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम गनी खान पुत्र महमूद अली निवासी दीवान खाना, शाहाबाद, कोहाड़ापीर और फरमान पुत्र नजम खान निवासी 438, कोहाड़ापीर हैं। दोनों के खिलाफ पहले से ही लूट, चोरी और अवैध हथियारों के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मंगलसूत्र इज्जतनगर थाने में पंजीकृत एक लूट केस से जुड़ा पाया गया है।

बरामद सामान :

दो तमंचे 315 बोर
तीन जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस,लूटा गया मंगलसूत्र
705 रुपये नकद,एक मोबाइल फोन,स्कूटी संख्या UP25ED1442 बरामद हुई हैं।

पुलिस टीम में शामिल :

प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जावेद अली, संजय कुमार, शिवकुमार मिश्र समेत 10 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत