बरेली : बीती रात पुलिस और गोवंश तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है उसको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। वही तीन आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर,कारतूस, गोवंश काटने के उपकरण, चोरी हुई आई टेन कार समेत तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं।
थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक जय नारायण पांडेय के मुताबिक पुलिस टीम को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बुखारा मोड़ से करेली फाटक की ओर जाने वाली सड़क पर नवनिर्मित कालोनी वृंदावन में गोवंश पशु काटने की तैयारी में मौके पर पहुंची पुलिस टीम नें बदमाशों की घेराबंदी की। इस बीच तस्करों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायर किया।
पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमें एक बदमाश के गोली लगी। पुलिस ने मौके से दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों में थाना इज्जत नगर के पीर बहौड़ा निवासी फरमान उर्फ चुन्ना पुत्र बाबू, दूसरा आरोपी थाना फरीदपुर के फरुखपुर निवासी वहीद उर्फ आदिया पुत्र मकबूल तीसरा आरोपी थाना फरीदपुर के गौसगंज निवासी गुलाम रसूल पुत्र यूनुस खान को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, गोवंश काटने के उपकरण, हुंडई आईटेन कार, इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है।
वर्जन…
एसपी सिटी राहुल भाटी ने जानकारी देते हो बताया कि बीती रात थाना कैंट पुलिस ने गश्त के दौरान मुठभेड़ में गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया है तीन अन्य बदमाश अंधेरें का फायदा उठाकर फरार हो गए।