Bareilly: राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए कांग्रेसी, बोले आज भी यादों में जिंदा हैं हमारे नेता

Bareilly: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन एक आतंकी हमले में वह शहीद हो गए थे। यह संयोग ही था कि शहादत से एक दिन पहले राजीव गांधी बरेली आए थे। वह 20 मई 1991को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में आए थे। राजीव जी ने यहां जनता से जल्द दोबारा बरेली आने का वायदा भी किया था, लेकिन दुखद रहा कि वह दिन फिर नहीं आ सका।

21 मई,1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मौत हो गई थी। इससे यहां के कांग्रेसियों को गहरा सदमा लगा। इन कांग्रेसियों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके लोकप्रिय नेता अब दुनिया में नहीं रहे। एक दिन पहले ही आंवला की लोकसभा प्रत्याशी रमा कश्यप के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां कांग्रेसियों को स्वर्गीय राजीव गांधी का चिरपरिचित मुस्कुराता चेहरा आज भी याद आता है। उन्होंने यहां के लोगों से जल्द दोबारा बरेली आने का वादा किया था।

इस जनसभा के साक्षी कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि एक दिन पहले राजीव गांधी सफेद कुर्ता और मैरून रंग का अंगोछा गले में डाल कर आए थे। उनके माथे पर तिलक लगा हुआ था। उनकी छवि आज भी मस्तिष्क पर अंकित है। अग्रवाल ने बताया कि राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मतदान करने का अधिकार दिया था। युवा देश आज भी उन्हें याद करता है।

कांग्रेस के नेता मोहम्मद जकी ने राजीव गांधी की जनसभा के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि भाषण के उपरांत राजीव जी ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी से बड़ी आत्मीयता से आग्रह किया कि पार्टी प्रत्याशी के चुनाव में सहयोग करें और फिर मैं जल्द आकर आप लोगों से मुलाकात करूंगा। फिर वह कभी नहीं लौटे।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री गांधी देश में कंप्यूटर क्रांति के जनक थे और आज का भारतीय युवा कंप्यूटर जगत में अपनी अलग पहचान बना रहाा है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दादा ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उनके आदर्श और सिद्धांत को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ये भी पढ़े:

अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/

Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/

बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…