बरेली। फरीदपुर और पूर्वी भीषण गर्मी में सुबह से सप्लाई बंद होने पर भड़का बिजली उपभोक्ताओं का आक्रोश। नगर की विद्युत उपकेंद्र को घेर कर की नारेबाजी नगर फतेहगंज पूर्वी में स्थित विद्युत उपकेंद्र समस्याओं के अंबार से घिरा हुआ है विद्युत उपकेंद्र पर हर समय 33केवी लाइन में फाल्ट आने की कहानी बताई जाती है 33 केवी की लाइन में फाल्ट के नाम पर घंटों अघोषित बिजली कटौती की जाती है ।
बुधवार सुबह उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल था कि इस समय विद्युत सप्लाई बाधित हो गई नगर के बिजली उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दिया गया और सभी बिजली उपभोक्ता एकत्रित होकर नगर के बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे
जहां प्रभारी जेई प्रजापति उपस्थित मिले नगर के लोगों ने उन्हें समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की काफी देर चली वार्ता में नगर के लोगों ने प्रभारी जेई के समक्ष अपनी मांगों को रखा नगर के स्टेशन रोड पर ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी ने लोहे और सीमेंट के खंबे उखाड़ कर लोगों के दरवाजों के आगे रख दिए हैं जिससे आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं वहीं साहूकारा मोहल्ले में 2500 मीटर केबल की जरूरत है रात्रि में बिलपुर
लाइन पर कोई भी लाइनमैन उपस्थित नहीं है नगर के उपभोक्ताओं की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जी ने जल्द ही समस्या से छुटकारा दिलाए जाने का आश्वासन उपभोक्ताओं को दिया है वहीं नगर के कुछ लोगों ने ग्रामीण विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर बरेली के ऑफिस में फोन कर समस्या से अवगत कराया जिन्होंने फोन पर नगर की सप्लाई जल्द ही शुरू कराए जाने की बात कही है।
वार्ता करने वालों में मुख्य रूप से बिट्टू मिश्रा प्रशांत मिश्रा अभिषेक मिश्रा आकाश अग्रवाल राजन उपाध्याय शिवम दिक्षित समेत सैकड़ों की तादाद में बिजली उपभोक्ता उपस्थित रहे।