बरेली : बेटी से मिलने गए बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत

भास्कर ब्यूरो

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी मोहम्मद रजा (60) की गुरुवार शाम एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ई-रिक्शा से नवाबगंज स्थित बेटी के घर जा रहे थे। रास्ते में टांडा सादात गांव के पास उनकी सवारी कर रहे ई-रिक्शा को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद मची अफरातफरी
हादसे में मोहम्मद रजा गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं ई-रिक्शा चालक और एक अन्य सवारी को भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद रजा को मृत घोषित कर दिया।

बेटी के घर जा रहे थे बुजुर्ग
परिजनों के अनुसार मोहम्मद रजा अपनी बेटी शमा बी के घर नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव लईखेड़ा जा रहे थे। लेकिन टांडा सादात के पास दुर्घटना हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार में कोहराम
मोहम्मद रजा आठ बच्चों के पिता थे। पत्नी नसीम बानो का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस कर रही वाहन की तलाश
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर