बरेली : घर लौट रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक

  • जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

बरेली। फेरी लगाकर गांव लौट रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना आंवला के गांव मऊ चंद्रपुर निवासी सूरज सागर नें बताया उनके पिता पप्पू विजय हिंद पुत्र पर्वत (60) गांवों में कपड़े बेचने का काम करतें है। सोमवार शाम वह बाइक से फेरी लगाकर लौट रहें थे। इसी दौरान मऊ चंद्रपुर और लोधी ईंट भट्ठा के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके पिता पप्पू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और चालक को पुलिस को सौंप दिया। घायल को पहले आंवला सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन