बरेली : घर लौट रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक

  • जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

बरेली। फेरी लगाकर गांव लौट रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना आंवला के गांव मऊ चंद्रपुर निवासी सूरज सागर नें बताया उनके पिता पप्पू विजय हिंद पुत्र पर्वत (60) गांवों में कपड़े बेचने का काम करतें है। सोमवार शाम वह बाइक से फेरी लगाकर लौट रहें थे। इसी दौरान मऊ चंद्रपुर और लोधी ईंट भट्ठा के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके पिता पप्पू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और चालक को पुलिस को सौंप दिया। घायल को पहले आंवला सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत