बरेली : चौकी के सामने महिला से लूटे कुंडल, थाने पर मौजूद थी पुलिस, फिर भी रही अनजान

भास्कर ब्यूरो

बरेली। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को आईना दिखाने वाली एक घटना बीते शनिवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में घटी। बदमाशों ने पुलिस चौकी के सामने ही एक महिला के कान से कुंडल छीन लिए। घटना के समय चौकी पर पुलिस मौजूद थी। मगर पुलिस के पास न तो लूट की कोई सूचना है और न ही एफआईआर दर्ज हुई है।

बरेली जैसे बड़े और लगातार विकसित होते शहर में अगर कानून-व्यवस्था की हालत यह हो जाए कि अपराधी पुलिस चौकी के सामने वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाएं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाए, तो यह केवल एक लापरवाही नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश और सिस्टम की नाकामी का प्रमाण है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के वलीनगर गांव निवासी नंदराम पटेल की पत्नी नंदी देवी अपने बेटे अनिल पटेल के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से निकली थीं। सुबह का वक्त था। ट्रैफिक बहुत ज़्यादा नहीं था। जैसे ही मां-बेटे की जोड़ी अहलादपुर चौकी के सामने पहुंची, पीछे से तेज़ रफ्तार में दो बाइक सवार बदमाश आए और नंदी देवी के कान से झपट्टा मारकर कुंडल नोच लिए। महिला के कान से खून बहने लगा, वह चिल्लाई, बेटा अनिल बदमाशों के पीछे भागा, लेकिन तब तक लुटेरे आंखों से ओझल हो चुके थे।ये घटना इतनी तेज़ी से घटी कि जब तक आसपास के लोग कुछ समझते, बदमाश नौ दो ग्यारह हो चुके थे।

इस पूरी घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि वारदात अहलादपुर पुलिस चौकी के सामने हुई। यानी ठीक वहीं, जहां से शहर की सुरक्षा संभालने का दावा किया जाता है। चौकी के सिपाही या तो भीतर आराम कर रहे थे, या फिर किसी ‘खास ड्यूटी’ में व्यस्त थे, जो जनता की सुरक्षा से ज़्यादा ज़रूरी समझी जाती है।

अब सवाल उठता है पीड़िता और उसके बेटे के अनुसार तहरीर दी गई, लेकिन थाने में दर्ज नहीं हुई। तो क्या पुलिस तहरीर दबा रही है? क्या अपराध की वास्तविकता को छिपाया जा रहा है ताकि ‘क्राइम ग्राफ’ न बढ़े? या फिर पुलिस अब सिर्फ ‘सोशल मीडिया पर अच्छी छवि’ बनाने के लिए काम कर रही है?लेकिन जब पुलिस चौकी के सामने एक महिला से कुंडल छीने जाते हैं, तब ये तमाम दावे नंगे हो जाते हैं।

हालांकि, इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम रवेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई तहरीर थाने पर नहीं आई है। घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं, सच्चाई है तो कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन