बरेली : ई-रिक्शा लूटकांड का खुलासा, इज्जतनगर पुलिस के हत्थे चढ़े 6 शातिर लुटेरे

  • चार ई-रिक्शा, कटे पार्ट्स और उपकरण बरामद

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने ई-रिक्शा लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े इन बदमाशों के पास से लूटे गए चार ई-रिक्शा, कटी हुई ई-रिक्शा के पार्ट्स और ई-रिक्शा काटने के औजार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी से इलाके में लूट-चोरी की वारदातों पर लगाम लगेगी।

जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल 2025 को थाना इज्जतनगर क्षेत्र में स्थित निहाल श्याम स्कूल के पास वादी मिहीलाल से तीन अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर ई-रिक्शा और रियलमी मोबाइल लूट लिया था। इस वारदात के बाद थाना इज्जतनगर में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए 1 मई को इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इस केस में छह आरोपियों—मोहम्मद कैफ, शारिक, रईस मियां, जमन, मोहम्मद दानिश और रिहान उर्फ मुस्तफा—को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

ऐसे रची गई थी लूट की साजिश –

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि लूट की योजना पहले से तैयार की गई थी। आरोपी कैफ, जमन और रिहान ने भोजीपुरा चौराहे से ई-रिक्शा को 220 रुपये में बुक किया। उनके साथ शारिक बाइक से आगे-आगे चल रहा था। जैसे ही वे निहाल श्याम स्कूल के पास पहुंचे, वहां पेशाब का बहाना बनाकर ई-रिक्शा को रुकवाया। जैसे ही चालक नीचे उतरा, बदमाशों ने उसे दबोच लिया और ईंट-पत्थरों से पीटकर अधमरा कर दिया। फिर ई-रिक्शा और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

बरामदगी में शामिल –

  • चार ई-रिक्शा
  • कटी हुई ई-रिक्शा के पुर्जे
  • ई-रिक्शा काटने के उपकरण

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे –

प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, निरीक्षक (अपराध) रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सूरज भान सिंह, कांस्टेबल विशाल सिंह, अनुराग और राजेश कुमार मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे