बरेली: डंपर डिवाइडर से टकराकर पलटा, बड़ा हादसा टला

आंवला-बरेली। आंवला के पुरैना चौराहे से स्टेशन रोड़ पर सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर लगा हुआ है जिस पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। देर रात्रि वहां से गुजर रहा डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।

देर रात्रि की घटना होने के कारण रोड़ शांत था जिसके कारण गनीमत रही कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बता दें डिवाइडर होने के कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं डिवाइडर से पहले कोई बोर्ड या मानक नहीं लगाया गया है जिससे वाहन चालक को यह जानकारी हो जाए कि आगे डिवाइडर लगा हुआ है जिसके कारण भी हादसे होते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप