बरेली : नशे का नेटवर्क ध्वस्त, शातिर तस्कर स्मैक समेत गिरफ्तार, कार में घूम-घूमकर बेचता था जहर

बरेली। मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 31 ग्राम स्मैक, एक कार और 19 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3.10 लाख रुपये बताई जा रही है।

थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय के मुताबिक संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान थाना फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम धन्तिया निवासी आरिफ खान (35) अवैध 31 ग्राम स्मैक और 19,000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी कों 22 अप्रैल को 99 बीघा के पास से पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक ग्रे रंग की बलेनो कार (बिना नंबर प्लेट) भी बरामद हुई।

पूछताछ में किए अहम खुलासे :

पूछताछ के दौरान आरिफ ने बताया कि वह स्मैक उत्तराखंड के किच्छा से खरीद कर बरेली में कार से घूम-घूमकर बेचता है। चार पहिया वाहन होने के कारण लोगों को उस पर शक नहीं होता। इस बार वह पकड़ में आ गया। पुलिस अब स्मैक की सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज :

आरिफ के खिलाफ थाना बारादरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।आरोपी का अपराधिक इतिहास भी आया सामने आया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन