बरेली : डिप्रेशन में आकर पीया फिनाइल

इमरान खान

बरेली। सुभाष नगर के गणेश नगर गली के पास निवासी विमल कुमार  ने सोमवार को फिनाइल पी लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे फिलहाल विमल  कुमार अब खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार विमल कुमार मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल में असिस्टेंट पद पर तैनात है। विमल कुमार ने बताया मोबाइल पर आए दिन सेक्सी वीडियो के साथ अश्लील गाने भी आते थे।

जिससे परेशान होकर विमल ने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया था। लेकिन अश्लील वीडियो आना जारी रहा जिसके बाद विमल बहुत ज्यादा डिप्रेशन में रहने लगा । इसी दौरान उसने गुस्से में फिनाइल पी लिया। थोड़ी देर बाद जब विमल की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। आनन-फानन में विमल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया विमल अब खतरे से बाहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें