बरेली : घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, महिला ने गुस्से में पी लिया फिनाइल, इलाज जारी

बरेली। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी चौकी में बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने गुस्से में आकर जान देने की कोशिश कर ली। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम मोहल्ले में रहने वाली रजिया (26) पत्नी मुजाहिद का पड़ोसन रोमाना से झगड़ा हो गया। रजिया के पति मुजाहिद ने बताया कि उनका बेटा नूर (8) और रोमाना का बेटा आयान (9) घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते समय दोनों बच्चों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही उनके घरों तक पहुँच गई।

बच्चों के झगड़े को लेकर रजिया और रोमाना के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान रोमाना ने रजिया के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे आहत होकर रजिया ने गुस्से में आकर घर में रखा फिनायल पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत