बरेली : घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, महिला ने गुस्से में पी लिया फिनाइल, इलाज जारी

बरेली। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी चौकी में बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने गुस्से में आकर जान देने की कोशिश कर ली। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम मोहल्ले में रहने वाली रजिया (26) पत्नी मुजाहिद का पड़ोसन रोमाना से झगड़ा हो गया। रजिया के पति मुजाहिद ने बताया कि उनका बेटा नूर (8) और रोमाना का बेटा आयान (9) घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते समय दोनों बच्चों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही उनके घरों तक पहुँच गई।

बच्चों के झगड़े को लेकर रजिया और रोमाना के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान रोमाना ने रजिया के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे आहत होकर रजिया ने गुस्से में आकर घर में रखा फिनायल पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें