
- तीन तस्कर दबोचे गए, पिकअप- बाइक और मोबाइल भी बरामद
बरेली (आंवला)। नशे के खिलाफ एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। अलग-अलग जगहों पर की गई दबिश में पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचते हुए 45 किलो से अधिक डोडा छिलका पोस्त, एक पिकअप, एक बुलेट बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मुखबिर की सूचना बनी सुराग दो गांवों में चली दबिश
थाना आंवला के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम को मुखबिर से दो तस्करी ठिकानों की जानकारी मिली। सूचना पर लिहाजा दो टीमें बनाकर बारी-बारी दोनों जगहों पर दबिश दी गई और भारी मात्रा में मादक पदार्थ समेत आरोपी काबू में ले लिए गए।
भूरीपुर में बाइक सवार दो तस्कर दबोचे
पहली टीम ने ग्राम भूरीपुर के पास से जोगिंदर (32 ) और श्रीपाल (40) को पकड़ा। दोनों एक बुलेट मोटरसाइकिल (UP 25 डीडब्ल्यू 6149) से डोडा छिलका की खेप लेकर जा रहे थे। तलाशी में 25 किलो 380 ग्राम डोडा, दो एंड्रॉयड मोबाइल (टेक्नो व सैमसंग) मिले। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ढिलवारी से तस्कर वेदप्रकाश उर्फ दरोगा गिरफ्तार
दूसरी दबिश ग्राम ढिलवारी में दी गई, जहां से पुलिस ने वेदप्रकाश उर्फ दरोगा (39) को दबोच लिया। उसके पास से 20 किलो 460 ग्राम डोडा, एक पिकअप वाहन (UP 25 जीटी 3942) और एक ओप्पो मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ अलग से एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ है।
नशे के सौदागरों पर शिकंजा
पुलिस के अनुसार ये आरोपी लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में डोडा सप्लाई करने के धंधे में लिप्त थे। इनके खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं, जिनकी तफ्तीश की जा रही है। पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगाल रही है, जिससे अन्य तस्करों की भी गिरफ्तारी हो सके।
सीओ नितिन कुमार के मुताबिक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा रही है अभियान में आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्रवाई की है।
क्या-क्या बरामद हुआ ?
कुल 45 किलो 840 ग्राम डोडा छिलका,एक पिकअप वाहन,एक बुलेट मोटरसाइकिल,तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए।
जांच में जुटी पुलिस टीमें
टीम-1: उपनिरीक्षक सचिन कुमार, कैलाश चंद्र, हेड कांस्टेबल महेश चंद्र, कांस्टेबल महेंद्र, निशांत, अजय
टीम-2: उप निरीक्षक . बलवीर सिंह, उप निरीक्षक सतवीर सिंह, बिहारीलाल, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, शमशेर अली, कांस्टेबल अंकुश, बृजेश मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’