बरेली: डीएम ने सुनी जन समस्याएं, किया निदान

बरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है कि जनता की सभी जनसमस्याओं को समुचित निदान किया जाए। मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त जन शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण किया जाये।जनसुनवाई के दौरान जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप