
- सांसद छत्रपाल गंगवार की सख्ती के बाद तीसरे दिन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बरेली, देवरनियां। बरेली शादी का जश्न, जिसमें खुशी, रौनक और संगीत की गूंज होनी चाहिए थी, वह शुक्रवार रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मामला देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के रिछा चौकी में ग्राम पंचायत दमखोदा का है, जहां राज बैंकट हॉल में एक बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और तमंचों का इस्तेमाल हुआ।
घटना में जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस सनसनीखेज घटना के बावजूद देवरनियां पुलिस पहले दो दिन तक मुकदमा दर्ज करने से बचती रही और समझौते का दबाव बनाती रही। लेकिन जब बरेली लोकसभा सांसद छत्रपाल गंगवार ने सख्त नाराजगी जताई और पुलिस को फटकार लगाई, तब जाकर तीसरे दिन मुकदमा दर्ज किया गया।
दमखोदा निवासी अरुण कुमार की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार, नौ मई की रात वह बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव दीननगर निवासी दीपांशु के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने राज बैंकट हॉल, दमखोदा गए थे। कार्यक्रम में पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी रवि गंगवार और सनी गंगवार भी मौजूद थे। डीजे पर डांस के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही उग्र रूप धारण कर गई।
रवि और सनी गंगवार ने अपने लगभग 15 साथियों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में लाठी-डंडे और तमंचों से लैस यह गिरोह शादी समारोह में हमला करने पहुंच गया। डीजे की गूंज के बीच अचानक मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई, जिससे पूरे विवाह समारोह में भगदड़ मच गई। महिलाएं और बच्चे इधर-उधर दौड़ते दिखे। चीख-पुकार और गोलियों की आवाजों से माहौल दहशतभरा हो गया।शोर सुनकर जब वार्ड 12 के जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार, दीपांशु, अरुण कुमार और प्रेमपाल बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो उन्हें भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा। सभी को बुरी तरह पीटा गया।
राकेश गंगवार समेत चारों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत अब भी चिंताजनक बताई जा रही है।राज पैलेस बैंकट हॉल के मालिक अभिषेक गंगवार ने जब हालात बिगड़ते देखे, तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने बैंकट हॉल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है और जांच की जा रही है।
सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि पुलिस ने पहले दो दिन तक इस गंभीर घटना पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। उलटे पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बनाया गया। जब इस घटना की खबर सांसद छत्रपाल गंगवार तक पहुंची, तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त फटकार लगाई और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। तब जाकर देवरनियां पुलिस हरकत में आई और तीसरे दिन मुकदमा दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अरुण कुमार की तहरीर पर रवि गंगवार, सनी गंगवार सहित लगभग 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट