बरेली : साइबर अपराधियों ने मिलिट्री अस्पताल कर्मचारी को बनाया शिकार, लाखों की ठगी

बरेली : साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी का नया खेल खेलते हुए मिलिट्री अस्पताल बरेली कैंट में कार्यरत एक कर्मचारी को शिकार बना लिया। पीड़ित को झूठे मुनाफे का लालच देकर फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया और कुछ ही दिनों में उसकी मेहनत की कमाई हड़प ली गई।

जानकारी के मुताबिक, मिलिट्री अस्पताल में कार्यरत मनोज कुमार राघव पुत्र स्व. बलबीर सिंह को अचानक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप का नाम इंडियन ग्लोबल था, जहां बड़े मुनाफे का झांसा देकर उन्हें ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा गया। भरोसा दिलाने के बाद पीड़ित से अकाउंट खोलवाया गया और ट्रेडिंग शुरू करने को कहा गया।

कुछ ही दिनों में अलग-अलग किस्तों में मनोज के खाते से कुल 12 लाख 39 हजार 650 रुपये ट्रांजेक्शन कराए गए। शुरुआत में मुनाफे का लालच दिखाया गया, लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि यह पूरा खेल फर्जी है। ठगी का पता लगते ही उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के मोबाइल नंबर, फर्जी लिंक और पैसों के लेन-देन की पड़ताल की जा रही है।

साइबर सेल ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप, लिंक या निवेश के नाम पर आने वाले संदेशों पर भरोसा न करें। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन निवेश से पहले प्लेटफॉर्म की पूरी जानकारी लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि साइबर अपराधी लगातार लोगों को नए-नए तरीकों से जाल में फंसा रहे हैं। सतर्क रहना ही ऑनलाइन ठगी से बचने का सबसे कारगर उपाय है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें