बरेली: दहेज को लेकर दरिंदगी की हदें पार

बरेली : समाज में दहेज नाम का आईना अब हत्या में तब्दील होता जा रहा।दहेज को लेकर समाज अपनी सोच बदलने को तैयार नहीं है।नतीजा है कि जिले में लगभग हर माह एक न एक बेटी दहेज के लिए मारी जा रही है।लोगों को मालूम हैं कि दहेज लेना व देना अपराध है।

उसके बावजूद भी कहीं रुपये के लिए तो कहीं बाइक, तो कहीं कुछ और के लिए दहेज दानवों द्वारा दरिंदगी की हदें पार की जा रही है। थाना बहेड़ी क्षेत्र में दहेज को लेकर एक और दरिंदगी भरा अपराध सामने आया। जिसमें 5 लाख की रकम की ख़ातिर बरसों की बुजुर्ग बाप की गाढ़ी कमाई बेटी को दहेज़ के दानव अपना निवाला बनकर निगल गए। दहेजलोभी पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया और उसको चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल पुलिस ने पति को गिरफ्तार का मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव टांडा निवासी गौसिया पुत्री इसरार का विवाह 2 वर्ष पूर्व टांडा निवासी सब्जी विक्रेता शाहिद उर्फ भूरा से हुआ था। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया शादी के समय दान दहेज सब दिया था। शादी बहुत अच्छे से हुई 2 साल बाद उनके एक बच्चा भी हुआ। उसके बाद शाहिद ने अपनी पत्नी से दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की। शाहिद दहेज को लेकर गौसिया से मारपीट करने लगा। यहां तक की दहेज के खातिर उसने गौसिया को कई बार बिजली का करंट भी दिया।

बीती रात उसने गौसिया के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया और शरीर पर जगह-जगह चाक़ू से घाव किये। हमला करने के बाद गौसिया बुरी तरह घायल थी। इसके बाद शाहिद उसका ख़ून साफ कर इलाज के लिये उसको खुद अस्पताल लाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही गौसिया की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसके बाद शाहिद व उसके घर वाले मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे गौसिया के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गौसिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही मायके वालों ने गौसिया की दो ननद एक जेठ समेत पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही गौसिया के ससुराल वाले अभी फरार चल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें