
भास्कर ब्यूरो
- लईक उर्फ कालिया गोली लगने से घायल, साथी फरार
बरेली। शुक्रवार सुबह बरेली के भोजीपुरा इलाके में पुलिस और गौकशों के बीच तड़के जंगल में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। फरीदापुर जागीर के जंगल में हुए इस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश लईक उर्फ कालिया पुलिस की गोली से घायल होकर गिर पड़ा, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
लईक के पास से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, चार जिंदा कारतूस, गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण – छुरी, दांव, रस्सी – और बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की। पुलिस ने घायल हालत में लईक को सीएचसी भोजीपुरा में भर्ती कराया।
लईक भोजीपुरा के अलीनगर का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से ही गौकशी के सात संगीन मामले दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। बरेली पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल लईक की तलाश में लंबे वक्त से दबिश चल रही थी।
इस मुठभेड़ में एसआई संजय सिंह और सिपाही विकास कुमार भी घायल हुए हैं। दोनों को भी इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।
लईक थाना भोजीपुरा में दर्ज केस नंबर 842/24 और 32/25 (धारा 3/5/8 सीएस एक्ट) में वांछित था। उस पर एसएसपी ने ₹25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ अब नई धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी शिकंजा और कसा जा रहा है। पुलिस ने फरार बदमाश सलीम उर्फ कालिया की तलाश तेज कर दी है और उसकी गिरफ्तारी भी जल्द संभव मानी जा रही है।