बरेली : पत्नी से मारपीट कर रहा था चचेरा भाई, रोकने गया युवक चाकू लगने से घायल, आरोपी फरार

  • अलीगंज क्षेत्र के मंझा गांव की घटना, आरोपी फरार

बरेली। घरेलू कलह के बीच चचेरे भाई को समझाना एक युवक को भारी पड़ गया। पत्नी से मारपीट कर रहे भाई को रोकने पहुंचे युवक पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के मंझा गांव का है। मंगलवार रात नन्हे पुत्र राजेंद्र अपने घर में सो रहा था, तभी चचेरा भाई अरुण अपनी पत्नी राजबाला से झगड़ने लगा। शोर सुनकर नन्हे मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव की कोशिश करने लगा। इसी दौरान गुस्साए अरुण ने नन्हे के साथ भी मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते चाकू निकालकर उसके सीने में वार कर दिया।

घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह नन्हे को बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अरुण हमले के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें