बरेली : पत्नी से मारपीट कर रहा था चचेरा भाई, रोकने गया युवक चाकू लगने से घायल, आरोपी फरार

  • अलीगंज क्षेत्र के मंझा गांव की घटना, आरोपी फरार

बरेली। घरेलू कलह के बीच चचेरे भाई को समझाना एक युवक को भारी पड़ गया। पत्नी से मारपीट कर रहे भाई को रोकने पहुंचे युवक पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के मंझा गांव का है। मंगलवार रात नन्हे पुत्र राजेंद्र अपने घर में सो रहा था, तभी चचेरा भाई अरुण अपनी पत्नी राजबाला से झगड़ने लगा। शोर सुनकर नन्हे मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव की कोशिश करने लगा। इसी दौरान गुस्साए अरुण ने नन्हे के साथ भी मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते चाकू निकालकर उसके सीने में वार कर दिया।

घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह नन्हे को बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अरुण हमले के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत