
बरेली। कोऑपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश की बरेली यूनिट ने जिला सहकारी बैंक बरेली के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक पत्र प्रेषित कर कर्मचारियों की लंबित मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।
प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा 30 अप्रैल को जारी पत्र में कहा गया है कि यूनियन की बरेली इकाई ने पहले ही पत्रांक 33/2025-26 19 अप्रैल को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यूनियन का कहना है कि ये मांगे कर्मचारी हित के साथ-साथ संस्था के व्यापक हित से भी जुड़ी हुई हैं।
महामंत्री ने अपील की है कि श्रमिक शांति बनाए रखने और बैंक के सुचारु संचालन हेतु इन मांगों का समय रहते निस्तारण किया जाए।
सुधीर कुमार सिंह ने इस पत्र की प्रतिलिपि यूनियन के बरेली यूनिट अध्यक्ष, संयुक्त आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता बरेली मंडल तथा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ को भी भेजी है, ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।