बरेली: माहौल बिगाड़ने की साजिश या खुराफात, जांच शुरू

बरेली। पशुओं के अवशेष मिलने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। यह अवशेष माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत फेंके जा रहे हैं, या फिर कोई और खुराफात कर रहा है। इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। हालांकि, इससे पहले भी कई बार पशुओं के अवशेष फेंके गए थे। इसकी जांच कर पुलिस ने साजिश का खुलासा किया था। मगर, तीन दिन से एक बार फिर कुछ खुराफाती सक्रिय हो गए हैं। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के बुखारा से करेली जाने वाले रोड स्थित आयुष्मान फर्टिलाइजर गोदाम के सामने खाली पड़े खेत में पशुओं के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली थी। इससे लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने हिंदूवादी संगठन को सूचना दे दी। वह कुछ ही देर में पहुंच गए।

उन्होंने गोवंश के अवशेष होने की बात कहकर विरोध जताकर नाराजगी जताई। हालांकि, कुछ ही देर में सीईओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव और प्रभारी इंस्पेक्टर जगनारायण पांडे फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने रास्ते की सीसीटीवी फुटेज ली। इसके साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के बाद पशुओं के अवशेष को गड्ढा खोदकर दबवा दिया। इसके साथ ही लोगों को समझाकर शांत किया। इससे दो दिन पहले भी पशुओं के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने नाराजगी जताई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत