बरेली : मंदिर पर कब्जे की साजिश! महंत बोले- ‘भू-माफिया मंदिर को निगलना चाहते हैं’

  • धार्मिक आयोजन में भी डाली गई अड़चन
  • डीएम को सौंपी गई शिकायत

भास्कर ब्यूरो

बरेली। भगवानपुर ठाकुरान स्थित गंगा घाट राम जानकी मंदिर की जमीन पर कब्जे की नीयत अब खुलकर सामने आने लगी है। मंदिर के महंत सोबरन दास ने इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए डीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। महंत का सीधा आरोप है– “एक भू-माफिया और उसके समर्थक मंदिर की जमीन हड़पने पर आमादा हैं, यहां तक कि धार्मिक गतिविधियों में भी रोड़े अटका रहे हैं।”

महंत ने बताया कि वे अपने गुरु स्वर्गीय महंत राम नारायण दास के निधन के बाद से मंदिर की देखरेख और पूजा-पाठ कर रहे हैं। आरोप है कि बरेली के ही रहने वाले नीरज मिश्रा और राधा संकीर्तन मंडल से जुड़े कुछ लोग मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में हैं।

पुण्यतिथि पर रोका भंडारा, फिर बने ‘उत्तराधिकारी’

महंत के अनुसार, 5 अक्टूबर 2022 को इन लोगों ने उनके और अन्य सेवादारों से मारपीट की और उनके गुरु की 17वीं पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन नहीं होने दिया। हैरानी की बात यह रही कि अगले ही दिन यानी 6 अक्टूबर को यही लोग संन्यासी वेश में मंदिर में घूमते रहे और खुद को उत्तराधिकारी बताकर भक्तों को आशीर्वाद देते नजर आए।

जबरन देवस्थापना की तैयारी, पुलिस-प्रशासन से लगाई गुहार

शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह समूह मंदिर परिसर से सटी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर देवस्थापना करने की योजना बना रहा है। महंत ने कोतवाली में भी इसकी लिखित शिकायत दी है और मांग की है कि धर्मशाला की जमीन और मंदिर परिसर में किसी भी तरह के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए।

महंत ने प्रशासन से साफ कहा है, “मंदिर की संपत्ति को भू-माफियाओं की नजर से बचाइए, इससे पहले कि आस्था पर चोट हो जाए।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे