बरेली: कॉलेज के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

बरेली। बाइक से घर आ रहे कॉलेज के शिक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

मामला थाना सुभाष नगर क्षेत्र के शांति बिहार निवासी मोहित शर्मा (36) बदायूं रोड के करगैना के समीप पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मोहित शर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता राजीव कुमार शर्मा ने बताया मोहित शर्मा आंवला में खुसरो कॉलेज में बीफार्मा के शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।

रविवार की रात में वों आंवला से बाइक से बदायूं रोड करगैना पर आ रहे थे इस बीच रास्ते में बन रहे गेट के पास अज्ञात वाहन ने मोहित शर्मा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोहित शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मोहित की शादी शुदा थे उनकी मौत की ख़बर से पत्नी दीपा और दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मैं मर रहा था… प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री ने बताया जिम के बाहर शरवरी ने फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स