बरेली: 20 हज़ार की रिश्वत लेता चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

बरेली: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चकबंदी लेखपाल नें किसान को घर बुलाकर रुपए लिये जिसके बाद मौके पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सुभाष नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम के मुताबिक शिकायतकर्ता आंवला के थाना विशारतगंज निवासी प्रघुम्न पुत्र विद्याराम का कोर्ट में एक मामला विचारधीन था। जिसमें न्यायालय ने किसान के पक्ष में आदेश किया।वही किसान की जमीन की पैमाइश तहसील आंवला के लेखपाल नितेश माहेश्वरी के पास पहुंची। इस बीच नितेश नें किसान से रिश्वत के रूप में 20 हज़ार की मांग की।

इस दौरान रुपए न मिलने पर चकबंदी लेखपाल ने पैमाइश करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम में कर दी। इस बीच किसान प्रघुम्न नें चकबंदी लेखपाल नितेश से बात की तों नितेश ने रुपए लेकर सुभाष नगर के पुरानी चांदमारी में अपने घर बुला लिया। जिसकी सूचना किसान नें एंटी करप्शन टीम को दी। मौके पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को थाना सुभाष नगर पुलिस के हवाले कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें