शाही-बरेली। शुक्रवार को 500 से ज्यादा कांवड़ियों का जत्था शाही से हरिद्वार के लिए रवाना हो गया। हरिद्वार जाने से पहले सभी कावड़ियों का शाही के सिद्ध बाबा मंदिर पर शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य के द्वारा पुष्प वर्षा व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने नगर पंचायत शाही व आसपास के गांव के करीब 500 से ज्यादा कांवड़ियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। डीजे की धुन पर सभी कावड़ियों को हरिद्वार जल लेने के लिए शाही चेयरमैन ने रवाना किया।
इतना ही नहीं उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सिद्ध बाबा से रामपुरा चौराहा, कानू नगला चौराहा, शाही बस अड्डा, नगर पंचायत शाही होते हुए कांवड़ियों के आगे चलकर संवैधानिक जगह से निकालकर मिर्जापुर चौराहे तक पहुँचाया।
इस बीच हजारों से ज्यादा संख्या में लोग कांवड़ियों के स्वागत में शामिल हुए। गांधीनगर, सुभाष नगर, बड़ा बसावनपुर, बैरम नगर, सेवा ज्वालापुर सहित कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार को रवाना हुए। स्वागत करने वालों में रमेश कश्यप, उमेश शर्मा, नितिन गुप्ता, महेंद्र मौर्य, हरीश मौर्य, राजेंद्र मौर्य, विजय राजपूत सहित सुभाष नगर के सभासद मौजूद रहे।
मुस्लिम समाज ने बरसाए पुष्प
विक्रमपुर गांव में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली हरिद्वार को जल लेने जाने वाले कावड़ियों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने छत पर खड़े होकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आकाश व सचिन की महंत अगुवाई में 20 भोले का जत्था हरिद्वार को रवाना हुआ। सोमवार को हरिद्वार से जल भरने के बाद पैदल गांव आएंगे। इस अवसर पर वाहिद नबी, पूर्व प्रधान वेदपाल सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।