भास्कर ब्यूरो
सिरौली-बरेली। बुधवार को थाना सिरौली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जहां अधिकारियों ने लोगो से जन्माष्टमी और चेहल्लम का त्योहार आपसी भाईचारे से मनाने की लोगों से अपील की। बुधवार को थाना सिरौली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपजिलाधकारी गोविंद मौर्य ने बैठक में शामिल लोगों से अपील कर कहा कि वह अपने पर्व को आपसी भाईचारे से मनाएं। कोई भी नई परंपरा डालने की कोशिश ना करें।
सोशल मीडिया पर कोई भी पहले का वीडियो अपलोड ना करें जिससे माहौल खराब हो। सभी लोग धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश बिल्कुल ना करें ऐसे लोगों से शक्ति से निपटा जाएगा। किसी भी तरह की कोई दिक्कत होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इस दौरान उपजिलाधिकारी गोविंद मौर्य ने व्यापारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने प्रतिष्ठान एवं घरों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगबाए जिससे पुलिस को सहयोग मिल सके और जनता भी सुरक्षित रह सके। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज को सिरौली में साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर अपराध हरसिंह पाल, अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज, कस्बा इंचार्ज देशराज सिंह तोमर, सभासद चंदन कुमार, सभासद शिशुपाल सिंह चौहान, प्रदीप कुमार गुप्ता, अंकित पांडे, कार्तिक पांडे, सभासद कबीर, संदीप गौड़, तरुण कुमार, सभासद अकरम अली, मुस्तकीम, सफाई नायक रोहतास वाल्मीकि, संजीव गुप्ता, परवेज खान तथा क्षेत्र के आसपास गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।