
बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। बृहस्पतिवार को थाना कैंट पुलिस ने लंबे समय से मकानों में नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार सक्रिय चोर और एक रिसीवर (चोरी का माल खरीदने वाला) को रंगे हाथों चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी द्वारा वाहन चोरी, लूट और छिनैती के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के और थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई।
थाना कैंट के उप निरीक्षक मोहित चौधरी को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कृष्णा कॉलोनी ट्यूबवेल के पास कुछ संदिग्ध युवक चोरी का सामान लेकर खड़े हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने फौरन घेराबंदी कर मौके पर छापा मारा और पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।अवनीश पुत्र बाबूराम – निवासी जोर तलैया मोहनपुर, थाना कैंट, उम्र 29 वर्ष,देवू उर्फ देवांश पुत्र प्रदीप कुमार – निवासी ईसायों की पुलिया, कटरा चांदखां, थाना बारादरी, उम्र 19 वर्ष, देव उर्फ पहाड़ी पुत्र रामू – निवासी गरीबदास मंदिर, आजमनगर, थाना कोतवाली, उम्र 23 वर्ष,आयुष रस्तोगी पुत्र चिरौंजीलाल उर्फ बब्लू – निवासी महादेवपुरम, थाना कैंट, उम्र 25 वर्ष, सोनू उर्फ अमनदीप पुत्र जोगिंद्र सिंह – निवासी नकटिया, जोर तलैया मोहनपुर, थाना कैंट, उम्र 19 वर्ष,पुलिस ने इन अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है जिसमें शामिल हैं।एक पीली धातु की अंगूठी,एक सैमसंग कंपनी की एलईडी,
एक आईफोन मोबाइल (छीना गया),चोरी की चैन को बेचकर प्राप्त की गई नकदी में से बची 4000 रुपये, बरामद किए गए हैं।
सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजा जा रहा है।