दैनिक भास्कर ब्यूरो, बरेली। मेडीकल हब के रुप में पहचान बना चुके बरेली के नाम एक और मील का पत्थर जुड़ गया है। रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट जनता को समर्पित कर दिया गया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज इस इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया। रुहेलखंड मेडीकल कालेज के ट्रस्टी व देश के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ व बरेली इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के कुलपति डा.केशव अग्रवाल ने इस पूरे इंस्टीट्यूट की संरचना को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि अब इस परिक्षेत्र के मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां एक ही छत के नीचे सारी समस्याओं का इलाज मिल जायेगा। कैंसर एक ऐसी बीमारी है,जिसमें मरीज और उसके परिवार को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। रुहेलखंड क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में कैंसर के मरीजों की तादाद में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। आमतौर पर यहां से मरीजों को इलाज के लिए या तो दिल्ली ले जाया जाता है,या फिर वह टाटा मैमोरियल मुंबई का रुख करते हैं। देश के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ और रुहेलखंड मेडीकल कालेज के ट्रस्टी डा.केशव अग्रवाल ने कुछ वक्त पूर्व रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट की परिकल्पना की थी,जो कि आज पूरी हो गई। डा.केशव ने बताया कि आप इसे दिल्ली के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट का मिनी रुप समझ सकते हैं। यहां पर लगी लीनियर एक्सीलेटर मशीन अपने आप में एक बेहद नायाब मशीन है, जो कि देश में दूसरी है। इसी खासियत है कि यह कैंसर पीड़ित की रेडियोथैरेपी को सही जगह पर पहुंचाती है। इससे कैंसर के अलावा आसपास के टिश्यू का नुकसान नहीं होता है। मरीज यदि कुछ हिलता डुलता भी है तब भी इस मशीन का सिस्टम एटामिक एनर्जी शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में पैट सीटी की सुविधा भी मौजूद है, जोकि पूरे शरीर में यदि कहीं भी कैंसर है तब उसकी पहचान कर लेती है। हालांकि इसका प्रयोग शक की स्थिति व डाक्टर के कहने पर ही किया जा सकता है। इंस्टीट्यूट में कैंसर की सर्जरी के दो हाईटेक ओटी भी बनाये गए हैं। डा. केशव अग्रवाल ने कहा कि जब वह अपने इस परिक्षेत्र के मरीजों को दिल्ली–मुंबई में भटकता हुआ, परेशान होता हुआ देखते थे तब उनको बहुत तकलीफ महसूस होती थी। रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट एक ही छत के नीचे कैंसर की सभी तकलीफों का समाधान करेगा तथा हमारे लोगों को बेवजह भटकना और परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज रुहेलखंड मेडीकल कालेज पहुंचकर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया। इसके बाद संस्थान में मरीजों को मिलने वाली अत्याधुनिक पेट स्कैन यूनिट की जायजा लेने के बाद इसका संचालन भी देखा। इस दौरान संस्थान के निदेशक और वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन अग्रवाल ने उन्हें बताया कि संस्थान में कैंसर से ग्रसित मरीजों तीन विधियों सर्जरी, कीमो थैरेपी और रेडियो थैरेपी के माध्यम से इलाज दिया जा रहा है। जल्द ही स्टेम सेल थैरपी यूनिट भी स्थापित की जा रही है। साथ ही संस्थान में शासन की ओर से चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत आने वाले मरीजों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। लोकार्पण के दौरान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल, कुलपति डॉ.लता अग्रवाल,प्रति कुलपति डॉ.किरण अग्रवाल, डा.अर्जुन अग्रवाल, मेयर डा.उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डा.राघवेन्द्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, डीसी वर्मा, उप्र उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, डॉ.चीना गर्ग, डॉ.वरुण अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक नागरिक उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
जालौन: उरई मेडिकल कॉलेज को मिली एमडी की 22 सीटें
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
लखीमपुर खीरी: पुलिस मुठभेड में दस हजार का ईनामी बदमाश गिरफतार
क्राइम, उत्तरप्रदेश, लखीमपुर
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
उत्तरप्रदेश, झाँसी, बड़ी खबर