बरेली: शराबी दोस्त से चली गोली, दो दोस्तों को लगी, गंभीर रूप से घायल


बरेली। शराब पार्टी में अवैध तमंचे से गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। पुलिस को सूचना भी 2 घंटे देरी से दी गई। रात में सीओ अनिता सिंह ने घटना की जानकारी ली तो दोनों घायल बयान बदलते रहे। बाद में पुलिस की जांच में आया है कि शराब पीते समय ही तमंचे से गोली चली है। जहां गोली एक युवक की उंगली में लगते हुए दूसरे दोस्त के पेट में जा घुसी। सीओ का कहना है कि दोनों की हालत ठीक है। एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नशे की हालत में टिंकू से चली गोली

बरेली के बारादरी पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में सेटेलाइट होटल के पास सोमवार रात में चार दोस्त खुले में बैठकर शराब पी रहे थे। इनमें आजाद नगर निवासी राजदीप, खुर्रम, गौटिया निवासी मोर सिंह यादव उर्फ टिंकू व 2 अन्य दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे ही बैठकर पांचों युवकों ने एक साथ शराब पी। उसके बाद मोर सिंह उर्फ टिंकू हाथ में तमंचा लेकर देखने लगा। जहां नशे की हालत में टिंकू से गोली चल गई। इस बीच नशे की हालत में टिंकू से तमंचे का ट्रिगर दब गया। गोली उसकी उंगली को चीरते हुए दोस्त राजदीप के पेट में जा लगी। दोस्तों ने दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल से सूचना मिलते ही बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय सीओ अनिता सिंह मौके पर पहुंची। जहां दोनों के बयान दर्ज किए।

शराबी दोस्तों की तलाश शुरु

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मौके पर तमंचा भी नहीं मिला है। शायद तमंचे को छिपाया गया है। इसमें टिंकू और राजदीप को जो गोली लगी है उसकी जांच में आया है कि एक ही गोली चली है। दोनों के फरार दोस्तों की पुलिस तलाश कर रही है। सीओ अनिता सिंह का कहना है कि दोस्तों में से टिंकू से गोली चली है, जिसके हाथ में गोली लगते हुए दूसरे के पेट में जा लगी। दोनों से पुलिस ने अस्पताल में जानकारी ली है। एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें