
Bareilly : बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के आरोपी डॉ. नफीस की अवैध और विवादित संपत्तियों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नफीस की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
यह कार्रवाई बवाल के मद्देनज़र किए जा रही है, जिसमें नफीस पर आरोप है कि उसने हिंसा की घटना में भूमिका निभाई थी। सूत्रों के अनुसार, संपत्तियों की कुंडली तैयार कर ली गई है, और निर्माण मानचित्र के विपरीत या बिना स्वीकृति के बने भवनों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन बवाल में शामिल आईएमसी के पदाधिकारियों, सक्रिय सदस्यों और मौलाना तौकीर रजा के करीबियों ने भीड़ का नेतृत्व किया था। इनमें से कुछ के नाम मुकदमे में दर्ज हैं, जबकि कई की पहचान फुटेज और वीडियो के आधार पर हुई है। इन सबके भागने की आशंका को देखते हुए, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टोल प्लाजा, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का आदेश दिया है।
पुलिस और प्रशासन बवाल में शामिल आरोपियों और उनके मददगारों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। जिन भवनों, मार्केट, बारात घरों और दुकानों का निर्माण मानचित्र के विपरीत या बिना स्वीकृति के हुआ है, उसकी कुंडली बनाकर कार्रवाई होगी। बीडीए ने इन संपत्तियों की सूची भी संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, ताकि शांति व्यवस्था और कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार का विरोध या तनाव न फैले।
मौलाना तौकीर रजा के करीबी और उनके समर्थकों की संपत्तियों को भी चिन्हित कर लिया गया है। इनमें होटल, शोरूम, मैरिज हॉल और आवासीय भवन शामिल हैं। आरोपियों की गतिविधियों को देखते हुए, पुलिस और प्राधिकरण जल्द ही कार्रवाई शुरू कर सकते हैं, जिसमें बुलडोजर का भी इस्तेमाल हो सकता है।
आरोपियों के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बवाल के दौरान पुलिस की गन, वायरलेस, बैरिकेड्स आदि तोड़ने का भी मामला दर्ज है। पुलिस को उम्मीद है कि नुकसान का आकलन कर, संबंधित विभागों द्वारा भरपाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़े : बिहार में अब नहीं होगा पलायन! पीएम मोदी बोले- ‘NDA सरकार युवाओं को राज्य में दे रही रोजगार के अवसर’










