
- “शादी के जश्न में घुला हैवानियत का ज़हर”
बरेली। जिसे मामा कहकर बच्ची ने भरोसा किया, उसने उसी भरोसे को हैवानियत से रौंद डाला। शादी समारोह में खाना खाने आई 8 साल की मासूम को मुंह बोले मामा ने रसगुल्ले का लालच देकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बिशारतगंज थाना क्षेत्र के परा बहाउद्दीनपुर गांव का नंदकिशोर (47) रसगुल्ले का नाम लेकर बच्ची को बहलाया और टेंट के पीछे ले जाकर दरिंदगी कर डाली। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी को लगा मासूम डर के मारे कुछ नहीं बताएगी, लेकिन बच्ची ने हिम्मत दिखाई और परिजनों को सब कुछ बता दिया। परिजन दौड़े-दौड़े पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर को गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
एसपी देहात आंशिका वर्मा के मुताबिक 24 अप्रैल को थाना विशारतगंज के गांव में शादी समारोह में बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस टीम द्वारा चार टीमों गठन कर जांच पड़ताल की गई।जिसमें आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।
रिश्ते हुए शर्मसार :
मामा जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले इस आरोपी ने सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर समाज किस पर भरोसा करे? रसगुल्लों का स्वाद बच्ची के लिए जहर बन गया और अपनों के बीच ही वह दरिंदगी का शिकार बन गई।