
- सिरौली पुलिस ने 4 हत्यारोपियों को दबोचा, तमंचा और 37 हजार से ज्यादा कैश बरामद
- सिरौली में रिश्तों का कत्ल, भाई, भतीजे और भाभी ने रची थी खौफनाक साजिश
बरेली। रिश्तों की खूबसूरती पर उस वक्त गहरा धब्बा लग गया जब सिरौली थाना क्षेत्र में जमीन के लालच में भाई, भतीजे और भाभी ने मिलकर ही अपने सगे भाई सोमपाल को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। सिरौली पुलिस ने इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और मृतक से चुराए गए 50 हजार में से बचे 37,200 रुपये भी बरामद कर लिए हैं।हत्या का यह दिल दहला देने वाला मामला 26 अप्रैल को सामने आया था। ग्राम नसरतगंज निवासी रामपाल ने अपने भाई सोमपाल की हत्या की तहरीर सिरौली थाने में दी थी। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन जब पुलिस ने गंभीरता से तहकीकात की, तो जो सच सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
जांच में पता चला कि मृतक सोमपाल अविवाहित था और अपने भाई विजेन्द्र के साथ ही रहकर जीवन बिता रहा था। सोमपाल के पास पुश्तैनी जमीन थी, जिसे लेकर उसके अपने ही रिश्तेदारों की नीयत डगमगा गई थी। सोमपाल पर पहले से काफी कर्ज था, और जब उसे 50 हजार रुपये मिले तो उसकी मौत के घाट उतार दिया।
हत्या की योजना धर्मेन्द्र, विजेन्द्र, भगवान देई और अमरपाल ने मिलकर बनाई। 25-26 अप्रैल की दरम्यानी रात, जब सोमपाल गहरी नींद में था, तभी धर्मेन्द्र ने नजदीक से उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद तमंचा पास के घूरे में छिपा दिया गया और धर्मेन्द्र ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर भाग निकला, ताकि शक उस पर न आए। योजना के मुताबिक अमरपाल ने सुबह सबसे पहले पुलिस को सूचना दी, ताकि हत्या को सामान्य घटना का रूप दिया जा सके।