
बरेली। नकटिया नदी के पुल के नीचे शनिवार रात एक सिपाही का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं मिला, ऐसे में मौत की वजह पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव के मुताबिक, रात करीब सवा नौ बजे एक किशोर शौच के लिए पुल के पास गया था। वहां उसने नीचे शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव की पहचान 40 वर्षीय सिपाही संजय पुत्र पन्नालाल के रूप में हुई। संजय मूल रूप से चंदू नगला, थाना रजपुरा, सम्भल के रहने वाले थे। इस समय वह बरेली की वृंदावन कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे। उनके पिता पीएसी से रिटायर्ड हैं। संजय के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
जानकारी के अनुसार, संजय इन दिनों पुलिस लाइन में तैनात थे और शराब की लत के शिकार थे। मौके पर पहुंचे सीओ और फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच की, लेकिन शव पर किसी भी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
सीओ आशुतोष शिवम नें जानकरी देकर बताया कि नकटिया नदी के पुल के नीचे बीती रात शव मिलने की सूचना पर मौके पर मुआयना किया गया शव की पहचान आरक्षी सजय के रूप में हुई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया हैं।