बरेली : आज रात ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे सुरक्षा प्लान भी लागू

बरेली | जिले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने गूगल मीट के माध्यम से जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में ब्लैकआउट मॉक-ड्रिल से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश साझा किए गए।

रात 8 से 8:10 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज रात 8:00 बजे से 8:10 बजे तक पूरे जनपद में ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान सभी प्रकाश स्रोत बंद रखे जाएंगे। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसे ही चेतावनी सायरन बजे, सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों की हेडलाइट्स बंद कर उन्हें किनारे व्यवस्थित रूप से खड़ा कराएं।

थानों और चौकियों को अलर्ट रहने के निर्देश

सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम सतर्कता बरतने, गश्त बढ़ाने और मॉक-ड्रिल की कार्रवाई को पूरी गंभीरता से संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हाईवे सुरक्षा प्लान आज शाम 7 से 9 बजे तक

हाईवे थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आज शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक हाईवे सुरक्षा प्लान लागू रहेगा, जिसमें गश्त बढ़ाकर हाईवे पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

संवेदनशील स्थलों पर गहन चेकिंग

एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों, मॉल, होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, तेल डिपो, मंडी समितियों, शिक्षण संस्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट और न्यायालय परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस बल के साथ गहन चेकिंग अभियान चलाएं। इस दौरान व्यवहार शालीन और मर्यादित बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों पर 24 घंटे नजर

जनपद की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे सतर्क रहें और लगातार गश्त करते रहें। सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

खुफिया इकाई और कंट्रोल रूम हाई अलर्ट पर

स्थानीय खुफिया इकाई को सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष, नगर नियंत्रण कक्ष और डायल 112 को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

पुलिस लाइन और ऑफिस एंट्री पर विशेष निगरानी

रिज़र्व पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालयों के प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…
https://dainikbhaskarup.com/%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें