
बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने सोमवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने फर्जी लोन, गन्ना भुगतान में देरी, आवारा पशुओं से फसल नुकसान, सरकारी खरीद न होना, बिजली आपूर्ति में बाधा और राशन कार्ड में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह ने कहा कि ये सभी समस्याएं किसानों की आजीविका से जुड़ी हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और राहत दिलाने की मांग की।
मुख्य मांगें—
फर्जी लोन: फरीदपुर की समिति पर 100 किसानों के नाम पर लोन चढ़ाने का आरोप।
भ्रष्टाचार: जांच के लिए 8000 रुपये की रसीद मांगे जाने पर विरोध।
गन्ना भुगतान: बहेड़ी व नवाबगंज की मिलों पर एक साल से बकाया।
आवारा पशु: फसलें चौपट, हादसे आम।
सरसों खरीद: समर्थन मूल्य 5800 रुपये, मगर खरीद नहीं हो रही।
बिजली संकट: दो हिस्सों में आपूर्ति, सिंचाई बाधित।
राशन कार्ड: पात्रों के नाम कटे, दोबारा नहीं जुड़े जैसी मांगों कों लेकर प्रदर्शन किया।
ज्ञापन देने वालों में आमिर रज़ा, हाजी मोहम्मद इकबाल, कासिफ रज़ा, राजेंद्र सिंह, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।