बरेली : बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम, दो बेटियों का था पिता

  • मेंथा फैक्ट्री में करता था काम

बरेली (बदायूं)। जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, फिर हालत बिगड़ने पर बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जिला बदायूं के बरातेग दार गांव निवासी मुकेश पाल सिंह (40) पुत्र रमेश सिंह का एक मकान बदायूं शहर में भी है। 10 मई की शाम वे गांव से बाइक पर सवार होकर शहर स्थित मकान जा रहे थे। जैसे ही वे जीटीआई कॉलेज के पास पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया। बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि सोमवार देर रात डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। मगर रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मुकेश पाल मेंथा फैक्ट्री में काम करते थे। वे दो बेटियों के पिता थे और पत्नी रेखा के साथ परिवार चला रहे थे। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे